Best Beauty Products Haul/Collection Under Rs. 500. ये हमेशा से ही मेरा favourite टॉपिक रहा है। तो मैं जब भी youtube open करती हूँ। कोई न कोई haul video मुझे मिल ही जाता है। तो मैंने सोचा क्यों न इसे blog में भी try किया जाए। देखते है क्या response आता है। 😅😅
एक सर्वे के अनुसार भारतीय महिला एक महीने में average 700 रुपये सिर्फ beauty products या cosmetic products पर खर्च करती है। हालाँकि, बहुत सी महिलाओं के लिए ये बहुत ज़्यादा न हो पर फिर भी 700 रुपये गलत product पर खर्च हो जाए तो बहुत दुःख होता है।
आपके रुपये किसी गलत product पर खर्च न हो इसलिए मैं यहाँ कुछ चुनिंदा products के लिंक दे रही हूँ जो 500 रुपये से भी कम में आपको मिल जाएँगे तो ये affordable है और इनकी quality भी बहुत अच्छी है। Let’s begin
Table of Contents
1) Swiss Beauty Eyeshadow Palette
ये प्रोडक्ट highly pigmented है। ये पैलेट आपको 7 beautiful shades में मिलता है। इसमें कुछ colours matte है और कुछ shimmery भी है। travel friendly product है तो आप easily अपने बैग में carry कर सकती है। ये beginners के लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट है। इससे smokey eyes का लुक भी बहुत अच्छा आता है। try करना तो बनता है।
इसे भी पढ़े : Best wedding anniversary/Marriage anniversary gift for Wife.
2) Swiss Beauty Blusher and Highlighter
swiss beauty के products काफी affordable है और decent quality के products है। इसलिए मैंने blusher और highlighter भी swiss beauty के ही pick किये है। ये company अपनी USP colours को मानती है/ बताती है। और कही न कही ये बात सही भी है। इनके प्रोडक्ट्स इतने affordable range में भी इतने प्यारे colours में मिलते है। ये प्रोडक्ट्स भी आपको बहुत सारे शेड्स में मिल जायेंगे।
इसे भी पढ़े : Free Online Earning Platform घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए
3) Maybelline New York Fit Me Powder foundation
I am Sure, आपने इसका नाम तो जरूर सुना होगा। ये प्रोडक्ट काफी अच्छा है। ये लगभग 6-7 घंटे तक फेस पर रहता है और smooth matte finish लुक देता है। oily skin वालो के लिए ये काफी अच्छा है। Beginners के लिए भी ये बहुत अच्छा है। maybelline के प्रोडक्ट्स काफी satisfiying होते है। easily available होते है और affordable price में भी मिल जाते है।
4) Concealer
Well, यहाँ मुझे 2 options काफी अच्छे लगे under Rs.500. एक है Again Swiss Beauty Professional Liquid Concealer और दूसरा Maybelline New York Fit Me Concealer. दोनों ही काफी अच्छे options है आप इनमें से कोई भी try कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Best top 10 Small Unique Business Ideas In hindi
5) Maybelline New York Colossal Bold Eyeliner
ये आपको जरूर try करना चाहिए। इसका applicator काफी अच्छा है बहुत thin line ड्रा कर सकते हो। dark है, long -lasting है और क्या चाहिए ? और हाँ smudge proof भी तो है।
6) Kajal
kajal में आपको Rs. 500 में बहुत से options मिल जाते है। जैसे Elle 18 Eye Drama Kajal, Lakmé Eyeconic Kajal Twin Pack, Smudge Proof, Maybelline New York Colossal Kajal. आप अपने budget के according कोई भी ले सकते है।
इसे भी पढ़े : Motivational Story In Hindi हिंदी में प्रेरक कहानियाँ 2020
7) Laneige Lip Sleeping Mask Berry
Good Product. इसकी पैकेजिंग बहुत अच्छी है हालाँकि प्रोडक्ट थोड़ा महँगा है। ये sleeping mask है जिसे रात में लगा कर सो जाओ तो सुबह तक आपके lips highly moisturised हो जायेंगे और सुबह cotton pad से या tissue से साफ़ क्र लीजिए।
8) Maybelline New York Fit Me Face Primer Matte + Poreless
Makeup face पर ज्यादा देर तक रहे, open pores न दिखे, matte look के लिए और बाकी के प्रोडक्ट्स अच्छे से apply हो इसलिए प्राइमर लगाना बहुत जरूरी होता है। ये प्रोडक्ट बिलकुल भी heavy नहीं है और प्राइमर लगाने से makeup kakky नहीं लगता।
इसे भी पढ़े : Groupseotool.Com से सिर्फ़ ₹600/महीने मे Ahrefs, Semrush, Canva जैसे 20 Paid Tools
आज के ब्लॉग में इतना ही, मुझे उम्मीद है आपको ये ब्लॉग informative लगा होगा। अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखे।
अब आपकी बारी आप मुझे comment करके बताइए कि आपका All time favourite beauty product कौनसा है ?