How To Order Food Online In Running Train? चलती ट्रैन में खाना कैसे मँगाए ?
खाने की बात आते है मेरे दिमाग में एक ही बात आती है। वो tagline – “India भूख लगने पर नहीं, मूड बनने पर खाता है। ” और “मूड कही भी बन सकता है। ” चलती ट्रैन में भी।
तो चलिए हम आपको बताते है कि जब आप ट्रैन में हो तो आप रेस्ट्रोरेन्ट का खाना कैसे खा सकते है। वो भी बिल्कुल गरम गरम और ताज़ा खाना।
यह भी पढ़े :- How to Learn Faster – simple Memory technique for students In Hindi
Step 1 – Download Railrestro App
इसके लिए आपको सबसे पहले एक app डाउनलोड करना होगा जो irctc से approved app है। तो आप इसमें बेझिझक ऑनलाइन payment कर सकते है।
Step 2 – Enter train Number
अब आपको सबसे ऊपर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे। Order via PNR नंबर या order via train नंबर। आप किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है। Details डालते है आपको अपनी ट्रैन की सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
PNR नंबर क्या होता है? PNR का मतलब होता है passenger name record. यह 10 डिजिट का unique नंबर होता है। जब आप कोई टिकट बुक कराते है ऑफलाइन या ऑनलाइन। तब आपकी टिकट पर या मैसेज के द्वारा PNR नंबर दिया जाता है।
यह भी पढ़े :- बीरबल और अकबर की 4 मज़ेदार कहानियाँ Four Akbar and birbal Stories.
अब आपको कुछ stations के नाम दिखाई देंगे। उन stations में से आप चुन सकते हो कि आपको खाना किस स्टेशन पर चाहिए। Food कम से कम 1 घंटे पहले order करे।
Step 3 – Choose your food
इसमें Veg food और nonveg food के बहुत सारे options है। Starters, snacks, soup, main course, desert, south Indian food , North Indian food, Thali, Cake & Pastery सब मिलता है। अब आपको जो भी मंगाना है उसे चुने और अपना favourite food order करे।
Step 4 – Place your Food order
जैसे ही आप सारा food add करके view cart के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपको total bill दिखाएगा जिसमें कुछ taxes add होंगे। इस app में बहुत सारे offers और coupons मिलते रहते है जिससे आपको अच्छा खासा discount भी मिल जाता है।
यह भी पढ़े :- Groupseotool.Com से सिर्फ़ ₹600/महीने मे Ahrefs, Semrush, Canva जैसे 20 Paid Tools
Step 5 – Fill your Customer Details
यह second last ऑप्शन है इसमें आपको अपनी details fill करनी है जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id, seat नंबर आदि। साथ में आपको notes का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप restaurant को कोई instructions दे सकते हो जैसे Extra Cutlary, More onion rings, कोई medicine, spicy कम या ज़्यादा आदि।
Step 6 – Payment Option
अब बारी आती है पेमेंट करने की। आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है या cash on delivery का भी ऑप्शन है इसमें। ऑनलाइन paymennt करना safe है क्योंकि यह IRCTC की ही partner app है। अब बस payment करिए और खाने का wait करिए।
चुने हुए station पर जब खाना पहुँच जाएगा तो आपको confirmation call आएगा और स्टेशन पर आपको अपनी सीट पर ही खाना deliver हो जायेगा।
यह भी पढ़े :- माँ के जन्मदिन पर क्या तोहफ़ा दे ? Birthday Gift For Mom
Railrestro app पर आपको food order करने का ऑप्शन तो मिलता ही है। साथ ही साथ आप PNR status, Train running, train schedule, Live station जैसे ऑप्शन भी मिलते है। जो ट्रैन का सफर करते समय बहुत काम आते है। तो यह app तो आपके मोबाइल फ़ोन में होना ही चाहिए।
Railrestro की तरह ही कुछ apps और है। जैसे travelkhana और Railyatri. सभी apps बहुत अच्छे है. इन सभी को reviews भी बहुत अच्छे मिले है। सभी में food order करने का तरीका भी एक-सा ही है।
How to order online food in train, Order online food in train, Food in train, Indian railway e catering, Indian railway food service, Railrestro review, IRCTC food, Railrestro,
यह भी पढ़े :- Best top 10 Small Unique Business Ideas In hindi
1 thought on “How to order food online in running train? चलती ट्रैन में खाना कैसे मँगाए ?”